बिजनेस
Apple iPhone 15 सीरीज़ को पंचकूला मे जाने माने मोबाइल स्टोर……

Apple iPhone 15 सीरीज़ को पंचकूला मे जाने माने मोबाइल स्टोर मोबाइल हॉटस्पॉट दीप कम्यूनिकेशन सैक्टर 11 मे धूमधाम से लॉंच किया । इस मौक़े पर ऐपल कंपनी के एम्प्लॉय और डिस्ट्रीब्यूटर और शोरूम के मालिक गुरजीत सिंह मौजूद थे। हर साल की तरह इस साल भी Apple iPhone की कमी है । जिन लोगो ने फ़ोन एडवांस बुक करवाया हुआ था। केवल उन्हीं लोगो को आज फ़ोन मिल पाया। मोबाइल फ़ोन मे बहुत ज्यादा एडवांस फ़ीचर होने की वजह से हर साल लोगो मैं बहुत ज्यादा उतावलापन देखने को मिलता है। कुछ लोगो को फ़ोन ना मिलने की वजह से मायूस भी होना पड़ा । कुछ लोग पहले दिन फ़ोन मिलने से बहुत ज्यादा खुश हुए।